क्या आलू हमें मोटा कर रहा है? इस दावे की सच्चाई जाने
क्या आलू हमें मोटा कर रहा है? इस दावे की सच्चाई जाने
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप का
जितने लोग उतनी बाते यह कहावत आगर किसी फल या सब्जी पर लागू होगी तो नो डॉउट आलू पहले नंबर पर होगा । दुनिया के अलग अलग देशो में आलू के उपर अलग अलग मिथ्स और धारणाये बानी हुइ है। आलू को विश्वव्यापी खाद्य पदार्थो में गिना जता है। पुरे विश्व में आलू को बड़े चाव से खाया जाता है। इंटरनेशनल मारकेट में आलू से बने चिप्स और फ्राई प्रोडक्ट्स की डिमांड दिन प्रति दिन आसमान छु रही है। आलू हमारे भारत देश में एक प्रमुख सब्जी के रूप में लगभग हर रसोई में पाया जाता है। आलू काफी ज्यादा पैमाने पे उत्पादित किया जाता है देश के किसी भी कोने में आलू आसानी से मिल जाता है। आलू की ज्यादा व्यापारिक मांग और आवश्यकता के कारन हम आलू को हर समय उचित कीमत पर खरीद सकते है। आलू विश्वभर में इतना प्रचलित होने के बावजूद काफी बड़ी मात्रा में लोग आलू को न खाने कि सलाह देते है। कुछ प्रचलित मिथ के चलते। मिथ जैसे आलू मानवी स्वस्थ के ऊपर बुरा प्रभाव डालता है। आलू का ज्यादा सेवन मोटापे की और ले जाता है। साथ ही आलू के सेवन से सुगर लेवेले बढ़ सकती है ऐसे कई सारे मिथ है। जिन के ऊपर हम आज चर्चा करेंगे। इस ब्लॉग में हम आलू के स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रभाव और दुशप्रभाव के बारे सचाई जान ने की कोशिश करेंगे
आलू के बारेमे लोगो के दिल और दिमाग में कुछ गलत धरना और मिथस बने हुवे है की आलू हमारे सेहत के लिए हानिकारक है ये बात कितनी सच है। कितनी ज़हूत है आइये जानते है विज्ञानं के आधार से आलु और मोटापा :- आलू खाने से मोटापा नहीं बढ़ता अगर हम इसका सेवन सयमित और उचित मात्रा में करे और आलू के तले हुवे या अंधे हुवे पदार्थ के रूप न खाए। आप इसे स्वास्थ के लिए सही रूप में खा सकते हो मोटापे का मुख्या कारन यह होता हम ज्यादा कॉलेरी खा ले और उसे बर्न न कर पाए इसी कारन वजन बढ़ता है। इसी लिए बढे हुवे वजन को नियंत्रित करने के लिए संतुलित आहार नियमित व्यायाम या शरीरीक गतिविधि और स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना अनिवार्य है। आलू कुछ हद तक मोटापे को बढ़ता है ,पर उतना नहीं जीतना आलू के बारे में मिथ फैलाया गया है अगर आप डाइटिंग या अपने बढ़ते वजन की समस्या से जूझ रहे हो ऐसी हालत में आप को आलू को टेल हुवे और उबले हुवे रूप में न खाएआलू को एनर्जी सोर्स के रूप में देखा गया है चुकी इसमें STARCHY CARBOHYDRATE का अच्छा सोर्स है जो इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है।
आलू में POTASSIUM भारी मात्रा में होता है। जो हृदय रोग का खतरा कम करने में लाभदायक है. साथ ही POTASSIUM ब्लड प्रेसर को नियंत्रित करने में मदत करता है।



Post a Comment